2025 में सोना और चांदी की दरों ने नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना अब 1 लाख 24 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी एक लाख 64 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 47% की तेजी आई है। विशेषज्ञों की राय दो ध्रुवों में बंटी है, कुछ और उछाल की संभावना जताते हैं, जबकि कुछ गिरावट की चेतावनी दे रहे हैं। डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक संकेतक इन दामों को प्रभावित करेंगे। निवेशकों को समय रहते सतर्क रहने और मार्केट ट्रेंड पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। <br /> <br />#GoldPrice #SilverRate #BharatGold #DelhiSarafa #Gold2025 #Silver2025 #InvestmentAlert #MarketUpdate #DollarImpact #PreciousMetals<br /><br />~HT.410~ED.276~GR.124~